साहब कैसे है आप ।




साहब कैसे है आप ।


साहब कैसे है आप ।


साहब कैसे है आप, सब राजी खुशी से है ना ..... दबे सुर से किशन ने अपने मालिक से फोन पर पूछां ?

अरे कुछ न पूछो  किशन इस लॉकडाउन ने कहीं का नही छोड़ा ..... क्या मतलब मालिक समझा नही ?

अरे किशन तुम नही समझोगे मेरी पूरी अर्थव्यवस्था ही फर्श पर आ गयी, काम धन्धा सब बन्द हो गया, बहुत चिन्ता हो रही है। कैसे क्या होगा। भगवान भी साथ नही दे रहा है। 

खैर तुम सुनाओ कैसे फोन किया ? तुम तो ठीक हो ना

हॉ ठीक हूं लेकिन मालिक .................. अरे किशन मैं तुम्हारे फोन करनें का मतलब समझ गया लेकिन मै तुम्हे साफ कर देना चाहंता हूं कि मैं तुम्हारी पगार किसी भी कीमत पर नही दे पाउगा। क्योकि इस लॉकडाउन में मेरा बहुत नुकसान हो गया है। 

मैं अत्यन्त कमजोर हो चुका हूं, मैं अपनें परिवार के खर्चे तक नही उठा पा रहा हूं। 

नही नही मालिक ! मुझे गलत मत समझों ... किशन ने वार्तालाप में अपनी बात जोड़ते हुये कहा।
मेरे फोन करनें का मतलब........................... मालिक ने अपनी आवाज में रौब दिखाते हुये किशन की बात को बीच में ही काटकर कहा..... अरे औ किशन  ! मुझे मतलब मत समझाऔ। मैं इन्सानों को अच्छी तरह पहचानता हूं। 

जी मालिक, जी मालिक ........ लेकिन लेकिन... 

क्या लेकिन- लेकिन लगा रखा है, अरे साहब आपकों एक बात बतानें के लिए फोन किया था, क्या बात है। क्या कोई मेरे फायदे की बात है ? या फिर तुम यूं ही मेरा वक्त जाया कर रहे हो। 

खैर तुम अपनी बात जल्द समाप्त करों, मेरी तबियत ठीक नही चल रही है। डॉक्टर नें आराम करने को बोला है। तुम मेरे पुरानें आदमी हो, इसलिए तुमसे बात भी कर लेता हूं... वरना तो मै....
जी मालिक, जी मालिक...

मालिक वो मार्च माह में आपनें जो मेरी पगार दी थी, उसमें आपसे भूल हो गयी जिस कारण सें 500 रू0 का एक नोट ज्यादा चला आया। अचानक से लॉकडाउन हो गया और इसी के चलते आपसे बात नही कर पाया, वो भूलवश मिले 500 रू0 का नोट मेरे पास सुरक्षित है मैने खर्च नही किये है। उसी को आपको वापस देनें के लिए मैने फोन किया था।
अरे रे रररे  ..... किशन मैं तो कुछ और ही समझा...... 

फोन कब कट गया पता ही नही चला।

फोन पर बात अधूरी ही रह गयी, शायद फोन करने का उद्देश्य स्पष्ट्र हो गया होगा।

लेखक
गौरव सक्सेना


साहब कैसे है आप ।


Gaurav Saxena

Author & Editor

0 Comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in comment Box