औरंगाबाद में
दर्दनाक हादसा
भूख, प्यास औऱ अपने
परिवार से मिलनें की प्रचंड भावना का अन्त रेल की पटरियों पर मौत के रूप में होगा
यह सोचना अपने आप में भयावह है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बदनापुर- करमाड रेलवे
स्टेशन के पास आज दिनांक 08 मई 2020 को सुबह एक मालगाड़ी गुजरी, जिससे रेलवे ट्रेक
पर सोये मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत का होना एक
अत्यन्त दु:खद पल है। कुछ मजदूर जो खुदकिस्मत थे वे अस्पताल में मौत से लड़ रहे है। ईश्वर
मृतकों की आत्मा को शान्ति दे तथा परिवारीजनों को इस दोहरी विपदा की मार को सहन
करनें की शक्ति दें तथा घायलो को निरोगी काया दे।
बताते चले कि यह मौत
के काल में समा जाने वाले मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी थे तथा महाराष्ट्र के जालना
में काम करते थे तथा 5 मई को जालना से पैदल ही अपने घर पहुचनें के लिए रवाना हुये
थें।
देश के कई हिस्सो से
मजदूरों के पलायन की दुखी कर देने वाली तस्वीरे सामने आ रही है। इस पलायन के पीछे
के कारणों को समझना होगा और इन मजदूरों के अन्दर जीविकोपार्जन के प्रति गहराते जा
रहे भयरूपी संकट को समाप्त करना होगा। सरकारों को यह पूर्ण विश्वास दिलानें की आवश्यकता
है कि वे हर संकट की घड़ी में मजदूरों के साथ है। लॉक-डाउन काल की समाप्ती के बाद
भी सरकारे निरन्तर मजदूरों के हित के लिए काम करती रहेगी।
तथा इन मजदूरों को
भी चाहिये कि वे भावनाओं मे बहनें की अपेक्षा सरकारी व्यवस्था पर विश्वास रक्खे,
जब इतनी बड़ी कोरोना महामारी नें पूरे विश्व के साथ-साथ भारत को भी अपनी चपेट में
ले लिया है और इसके इलाज के लिए अभी तक कोई वेक्सीन नही बन पायी है, सरकारे महामारी
से निपटने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है कि किसी तरह से लोगो का जीवन बच सकें।
नि:सन्देह यह सदी का एक भीषण संकटकाल है। आप सरकार का सहयोग करे उनके द्वारा जो
घर पहुंचानें की व्यवस्था की गयी है उसी का चयन करें, प्रवासी मजदूरों की संख्या अत्यधिक
होने के कारण हो सकता है मजदूरों को अपनी यात्रा की बारी में कुछ दिन का समय और
अधिक लग जाये। पर धैर्य रखिए, जल्द सब कुछ सही हो जायेगा।
याद रखिए आप की एक
गलती आपकी जान ले सकती है और यदि किसी प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल गया तो कई
जाने जा सकती है। अपने और अपने परिवार के हितो के लिए संयम से काम लीजिए, सरकारी
दिशानिर्देशो का पालन करिए, आपका जीवन बहुत अमूल्य है।
लेखक
गौरव सक्सेना
0 Comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in comment Box